हल्दीघाटी की माटी से तिलक कर होगा शोभायात्रा का शुभारंभ
वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 474 वी जयंती सात दिवसीय समारोह
उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में 31 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 474 वी जयंती पर होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत 25 मई को राजस्थानी मोट्यिार परिषद्, वीर मित्र मंडल, मेवाड़ गौरव विकास परिषद् के कार्यकर्ता सुबह माटी लेने हल्दी घाटी जाएंगे।
मोट्यार परिषद् के शहर महामंत्री कृष्णकांत नाहर ने बताया कि हल्दीघाटी की वीर भूमि पर विधि पूजा-अर्चना कर माटी लेकर परिषद् के सदस्य आएंगे। शहर पाटवी जयंत ओझा ने बताया कि 31 मई को प्रताप जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों का हल्दीघाटी की माटी से तिलक कर स्वागत किया जाएगा। बैठक में संभाग पाटवी घनश्यााम सिंह भीण्डर, राजकुमार खण्डेलवाल, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, नितिन पटेल, मनोज चावला, विशाल नागोरी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
निगम में प्रताप की आदमकद तस्वीर : भूपाल नोबल्स संस्थान के पूर्व निदेशक तेजसिंह बांसी ने नगर निगम के महापौर रजनी डांगी को सभागार में लगाने हेतु महाराणा प्रताप की चित्रकार द्वारा बनाई आदमकद तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, मनोहर सिंह कृष्णावत, मंत्री कुंदन सिंह मुरोली, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महासभा ने किया दौरा : मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्रसिंह जगत ने बताया कि तैयारियों को लेकर बुधवार सेक्टर 11, 12, 14 सवीना, कुभा नगर, तीतरड़ी, उमरडा़, मटून, कानपुर, मादड़ी के आस पास के गांवों में जनसम्पर्क कर अधिक से अधिक लोगों को इस समारोह में आने का न्यौता दिया। जनसम्पर्क में सहसंयोजक दिलिप सिंह बांसी, सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्रसिंह पंवार, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, राजदीप सिंह राणावत, घनश्या्मसिंह भीण्डर, कृष्णकांत नाहर, मंत्री कुंदनसिंह मुरोली, संगठन मंत्री चन्द्रवीर सिंह करेलिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।