उदयपुर। वैशाखी पूर्णिमा पर वन्य जीव गणना बुधवार सुबह से शुरू हो गई। कर्मचारियों के साथ वन्यजीव प्रेमी भी भाग ले रहे हैं। उदयपुर रेंज में सज्जनगढ़, फुलवारी की नाल, जयसमंद, कुंभलगढ़ अभयारण्य सहित अन्य वन क्षेत्रों में वाटर हॉल पद्धति से गणना शुरू की गई।
एक वनकर्मी के साथ बनाए गए मचान पर एक प्रकृति प्रेमी कल 11 बजे तक तैनात रहेंगे। सभी अभयारण्य कल 11 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान किसी भी तरह के मोबाइल का प्रयोग वर्जित है। पिछली बार की तरह वाटरहॉल के पास कैमरे भी लगाए गए हैं।