दो युवकों का खुलासा किया पुलिस ने
उदयपुर। शहर की स्पेशल पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई में हाथीपोल थाना क्षेत्र में मकान पर आईपीएल सट्टे की बुकिंग करते दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 1.70 लाख रुपए नकद, रजिस्टर में मंगलवार का लिखा करीब 58 लाख रुपए का हिसाब तथा एक माह का 4 करोड़ रुपए का हिसाब लिखा हुआ भी बरामद किया।
जानकार सूत्रों के अनुसार कार्रवाई में पांच युवक पकड़े गए थे लेकिन पुलिस ने दो का ही खुलासा किया। स्पे शल टीम प्रभारी जितेन्द्रभ आंचलिया ने बताया कि अम्बा वगढ़ स्थित एक मकान में अवैध रूप से सट्टा लगाने की जानकारी मिली। इस पर उनके नेतृत्वग में टीम मौके पर पहुंची और दबिश देकर दो युवकों निशांत गोयल एवं अमित माली को पकड़ा। दबिश के दौरान दोनों फोन पर बुकिंग कर रहे थे। आरोपियों ने बुकिंग करना स्वीशकार किया। घटना रात 10 बजे की बताई गई लेकिन सुबह तक पुलिस द्वारा खुलासा नहीं करना भी संदेह के घेरे में आ रहा है हालांकि पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह की मिलीभगत से इनकार किया है।