उदयपुर। डांस इण्डिया डांस फेम धर्मेश ने कहा कि डांस की प्रतिभा किसी भी अमीर या गरीब बच्चे में आ सकती है। उसे आगे बढऩे के अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए क्योंकि यही प्रयास एक दिन इस नृत्य के क्षेत्र मे मंच भी दिलायेगा और नाम व शोहरत भी।
धर्मेश सर पायनियर पब्लिक स्कूल प्रबंधन के विशेष आग्रह पर शुक्रवार को स्कूल मे समर कैंप के दौरान डांस सीख रहे बच्चो से रूबरू हुए। धर्मेश ने बच्चों को डांस के कुछ स्टेप्स भी सिखायें, जिनका बच्चो ने बेहतर तरीके से अनुसरण किया। उन्होनें कहा कि रियलिटी शॉ ने काफी डांसर को एक मंच दिया, चाहे वह लोग विजेता ना बने हो लेकिन रियलिटी शॉ ने उन्हे एक पहचान दी हैं जिसकी वजह से आज वह इस क्षैत्र मे आगे बढ़ रहे हैं।
पायनियर स्कूल की प्रिंसिपल ज्योत्सना जैन ने बताया कि हमेशा टीवी पर दिखने वाले अपने डांस स्टार को खुद के बीच देखकर बच्चे काफी रोमांचित हुए। कई बच्चो ने धर्मेश की तरह एक अच्छा डांसर बनने की इच्छा भी जाहिर की, और उनके साथ-साथ डांस भी किया। स्कूल सचिव प्रतीक गुप्ता ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा के विकास के लिए स्कूल मे गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी समर कैंप का आयोजन किया गया हैं जिसमे बच्चे कई प्रकार के गुर सीख रहे हैं। उन्होने बताया कि डांस के क्षैत्र मे आगे बढने वाले बच्चो को उत्साहीत एवं जागरूक करने के उद्देश्य से धर्मेश सर को स्कूल प्रबंधन द्वारा आमंत्रित किया गया। धर्मेश के पायनियर पब्लिक स्कूल पहुचने पर चेयरमेन नरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव प्रतीक गुप्ता, श्वेता, अंकित गुप्ता एवं स्कूल स्टाफ द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।