उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ ने कल अपना चार्टर डे एम. बी. हॉस्पिटल के इमरजेन्सी एवं नेफ्रोलोजी वार्ड, विकलांग छात्रावास, महिला व बाल विकास समिति, एनिमेशन ट्रेनिंग सेन्टर के बच्चों के बीच जनसेवा कार्यक्रम करते हुए धूमधाम से मनाया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. अरूण बापना ने बताया कि क्लब सदस्यों ने प्रात: 8 बजे इमरजेन्सी एवं नेफ्रोलोजी वार्ड के मरीजों को फल एंव बिस्किट वितरण किया। इसके साथ ही शाम को उदयपुर महिला एवं बाल विकास समिति, संजीवनी विकलांग छात्रावास, हिरणमगरी स्थित उम्मीद एनिमेशन ट्रेनिंग सेन्टर के 40 बच्चोंको भोजन कराया।
उदयपुर महिला एंव बाल विकास समिति की अध्यक्षा गीता देवी ने क्लब से समिति के प्रस्तावित भवन निर्माण में आर्थिक सहयोग की अनुशंसा की जिस पर क्लब पदाधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आवश्वासन दिया। क्लब सचिव सुरेश जैन ने बताया कि छात्रावास में वोकेशनल ट्रेनिंग एंव मेडीकल केम्प लगाये जाऐंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष निर्वाचित अनिल मेहता, हंसराज चौधरी, मुकेश चौधरी, योगेश पगारिया, नितिन कोठारी, हिमांशु गुप्ता, डॉ. रीना राठौड़, विजय लख्मी बापना, साधना मेहता, चेतन प्रकाश जैन, प्रवीण सुथार, सी. एस. राठौड़, डॅा. बी. पी. भटनागर, पंकज भानावत, दिनमय चौधरी,स्वाति भानावत सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।