वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 474 वीं जयंती सात दिवसीय समारोह
अखाड़ा प्रदर्शन करने वालों का होगा सम्मान
उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा तथा नगर निगम के तत्वावधान में 31 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 474 वी जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी समाजों के नागरिक पारम्परिक वेशभूषा एवं मेवाड़ी पगड़ी में दिखेंगे।
सकल राजपूत महासभा की शनिवार को ताणा हाउस में कार्यकारी अध्यक्ष तनवीरसिंह कृष्णावत की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में निर्णय किया गया। प्रताप जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने आव्हान किया कि प्रताप जयंती पर मेवाड़ के समस्त नागरिक घरों के बाहर पांच दीपक अवश्यह प्रज्जवलित कर दीपावली की तरह मनाएं। बैठक में संभयसिंह गुल्लर, घनश्याोम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत नाहर, भानू प्रताप सिंह कृष्णावत, नरेन्द्र सिंह पाटिया, विक्रमसिंह राठौड़, गजेन्द्रसिंह, डॉ. जयसिंह जोधा सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद थे।
अखाडो़ं का सम्मान: षिव दल के संरक्षक एवं समाजसेवी घनश्यांम सिंह कृष्णावत ने बताया कि सात दिवसीय समारोह में होने वाले श्रेष्ठ अखाड़ा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।