महिला समिति प्रदर्शन करेगी 20 को
उदयपुर। राज्य सरकार की आबकारी नीतियों के चलते उदयपुर शहर सहित पूरे राज्य में शराब की दुकानें नियमों की अवहेलना करते हुए रिहायशी बस्तियों, धार्मिक स्थलों, स्कूलों के पास खोली गई है, जिससे महिलाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।
शराब की दुकानों को रिहायशी बस्तियों से दूर करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से 20 मई को सुबह 11 से 2 बजे तक कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। संगठन की अध्यक्ष पुष्पा चौहान ने बताया कि इस प्रदर्शन की तैयारियों हेतु महिला समिति की कार्यकर्ता विभिन्न बस्तियों में नुक्कड़ सभाएं कर पर्चे वितरित कर रही हैं।