बच्चों, महिलाओं व लोगों ने उठाया लुत्फ
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित ‘राष्ट्रीय बहुरूपिया कार्यशाला’ में रविवार शाम फतहसागर की पाल पर बहुरूपिया कलाकारों को देखने के लिये लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। लोगों ने कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाये व उनका अभिवादन किया। कार्यशाला का समापन सोमवार को शिल्पग्राम में होगा।
फतहसागर की पाल पर रविवार शाम लोगों को बहुरूपिया कलाकारों का बेसब्री से इंतजार करते देखा गया। पाल पर बच्चे, बड़े व महिलाएं आ कर पूछती रही कि बहुरूपिया कब आयेंगे और जैसे ही कलाकारों ने प्रवेश किया तो लोगों के चेहरे खिल पड़े। लोगों में कलाकारों को कैमरे में कैद करने की होड़ सी मच गई। कोई मोबाइल में तो कोई वीडियो कैमरे से कलाकारों की गतिविधियों को शूट करता नजर आया। रविवार को लोगों ने चार्ली चैपलिन, आदिमानव, नारद, शिव, विष्णु, पागल, हनुमान, संत गाडगे, रीछा आदि किरदार देखने को मिले। छह दिवसीय कार्यशाला का समापन सोमवार को शिल्पग्राम में होगा। इससे पूर्व रविवार को कलाकारों ने शिल्पग्राम में विभिन्न विषयों पर आयोजित कार्यशालाओं में भाग लिया।