राजपूत महासभा का तीन दिनी समारोह
उदयपुर। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के पदाधिकारीयों की संभागीय बैठक आज महासभा के केन्द्रिय कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। इसमें 29 से 31 मई तीन दिन तक निबंध स्प र्धा, योग प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम करने का निर्णय किया गया।
महासभा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि संभाग के वयोवृद्ध राजपूत नेता नंदकुमार सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य व संभागीय अध्यक्ष दलपत सिंह चुंडावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में महाराणा प्रताप की 474 वीं जयंती पर 29, 30 व 31 मई को होने वाले त्रिदिवसीय संभाग स्तरीय प्रताप जयंती समारोह आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई। आयोजन में समाज के बालक, बालिकाओं व महिलाओं की भी प्रभावी सहभागिता के आयोजनों को भी सम्मिलित किया गया है ।
संभागीय अध्यक्ष दलपत सिंह चुंडावत ने बताया कि पहले दिन 29 मई को महिलाओं, कक्षा 1 से 8 तक के जूनियर वर्ग व कक्षा 9 से 12 तक के सीनियर वर्ग के छात्रों के लिये सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता होगी तथा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की प्रशिक्षिका द्वारा 29 से 31 मई तक महिलाओं व बालक, बालिकाओं को प्रातः योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।
महिला समिति अध्यक्ष सरस्वती देवी तंवर ने बताया कि 30 मई को महिलाओं, कक्षा 1 से 8 तक के जूनियर वर्ग व कक्षा 9 से 12 तक के सीनियर वर्ग के छात्रों के लिये महाराणा प्रताप के जीवन पर संभाग स्तरीय निबंध प्रतियोगिता होगी। 31 मई को मोतीमगरी स्थित प्रताप स्मारक पर सुबह 7 बजे समस्त समाजजनों व महिलाओं द्वारा मेवाडी़ राजपूती पारंपरिक वेशभूषा में प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की जाएगी और सुबह 8 बजे से 12 बजे तक रावजी का हाटा पिछोली राजकीय चिकित्सालय में मधुमेह व रक्तचाप रोगों के निवारण हेतु चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। बैठक में राजपुत महासभा प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, जयसिंह पंवार कोमल सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद फतहसिंह राठौड़, जब्बरसिंह पंवार, शंकरसिंह मौर्य, भंवरसिंह चौहान, जसवंतसिंह चौहान, एडवोकेट करणसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह राठौड, नारायणसिंह तंवर, तेजसिंह सिसोदिया आदि मौजूद थे।