प्रताप सिंह बारहठ जयंती शहादत दिवस 24 को
उदयपुर। राजस्थान के भगत सिंह के नाम से मशहूर क्रान्तिकारी केसरी सिंह बारहठ के पुत्र कुंवर अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ की जयन्ती एवं शहादत दिवस पर रॉयल्स ग्रुप के तत्वावधान में दो दिनी कार्यक्रम 23 मई से शुरू होंगे।
आयोजन सचिव विष्णु प्रताप सिंह चारण ने बताया कि क्रान्तिकारी अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ की जयंती एवं शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार 23 मई को सुखाडिया रंगमंच टाउनहॉल परिसर में वीर रस का विराट कवि सम्मेलन होगा।
गुरुवार को विभिन्न समाजिक संगठनों की हुई बैठक में समाजसेवी आकाश वागरेचा, राघवेन्द्र सिंह बरवाडा़, विष्णु प्रताप सिंह चारण, मनीष मेहता, कमलेन्द्रसिंह पंवार, फोजी भाई, हिम्मत सिंह उज्जवल, संजय सिंह बारहठ, रघुवीर सिंह चारण, घनश्याम सिंह भीण्डर, युगदत्त सिंह सौदा, गजेन्द्र सिंह सहित अनेक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पुष्पांजलि व रक्तदान
शनिवार को शहीद स्मारक टाउन हॉल परिसर में स्वतंत्रता सेना अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ की तस्वीर पर श्रद्धांजली दी जाएगी जिसमें उदयपुर के विभिन्न सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता एवं समाज जन उपस्थित रहेंगे। इसी दिन चारण छात्रावास कृषि महाविद्यालय के पास रक्तदान कार्यक्रम सुबह 11 बजे से होगा।
ये होंगे कवि : आयोजक रायल्स ग्रुप के संजय सिंह बारहठ ने बताया कि कवि सम्मेलन में पद्मश्री सूर्यदेव सिंह बारहठ अलवर, अशोक चारण जयपुर, डॉ. कैलाश मण्डेला- शाहपुरा, सिद्धाथे देवल उदयपुर, कवयित्री दीपिका माही चित्तौरड़गढ़, कैलाशदान सोजत, सम्पत सुरीला राजसमंद, श्रेणीदान चारण देशनोक, दीपक पारीक भीलवाडा़, आनन्द रत्नू नागौर तथा हिम्मत सिंह उज्जवल भारोडी़ होंगे।