पीएमसीएच में स्पाइन की सफल सर्जरी
उदयपुर। भीलों का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में सर्वाइकल स्पाइन का सफल ऑपरेशन किया गया। चित्तौड़गढ़ जिले के सियाना निवासी 60 बर्षीय भूरालाल 5 वर्षों से गर्दन दर्द, पांव दर्द एवं दोनो हाथ पांव में कमजोरी की वजह से परेशान था जिसके चलते उसने गत एक वर्ष से बिस्तर पकड़ लिया था।
घर वालों ने भूरालाल को कई जगह दिखाया लेकिन मॅहगे इलाज के चलते वह इलाज कराने में असमर्थ थे। भूरालाल को जब पीएमसीएच में हड्डी रोग बिशेषज्ञ डॉ. सालेह मोहम्मद कागजी को दिखाया तो जॉच करने पर गर्दन की नस (स्पाइनल कोर्ड) पर तीन चार जगह पर डिस्क प्रोलेप्स का भारी दवाब (माइलोमलेषिया) के लक्षण नजर आए जिसके चलते उसका पेशाब रूक रूक कर आ रहा था। गर्दन की रीढ की हड्डी का ऑपरेषन अत्यन्त जोखिम भरा होने की वजह से अब तक उसका इलाज सभंव नहीं हो पाया था। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में भूरालाल की सर्वाइकल स्पाइन की बीमारी का निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया। अब अच्छी तरह से चल फिर सकेगा और अच्छी जिन्दगी ब्यतीत कर सकेगा। डॉ. कागजी ने बताया कि इस ऑपरेषन में गर्दन के रीढ़ की तीसरी एवं चौथी सर्वाइकल वर्टिब्रा हड्डी को काट कर निकाला गया एवं उसकी जगह टाइटेनियम मेटल की प्लेट एवं सिलेन्डर केज लगाया गया। इस तरह गर्दन की नस पर पड़ने वाले दबाव को हटाया गया। ऑपरेशन के बाद अब भूरा लाल पूर्ण रूप से स्वस्थट है। इस जटिल ऑपरेशन को डॉ. सालेह मोहम्मद कागजी, डॉ. तरूण भटनागर, अजय चौधरी, बृजेश भारद्वाज और भरत जोशी की टीम ने अंजाम दिया।
संस्थान के डॉ. डी. पी. अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के जटिल जोखिम भरे ऑंपरेशन के लिए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल राजस्थान मे एक मात्र स्थान है। इस तरह के जटिल ऑंपरेशन का खर्चा लगभग दो से तीन लाख रूपए तक आता हैं लेकिन पीएमसीएच सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए इस तरह के ऑंपरेशन की निशुल्क सुविधा मुहैया करा रहा है।