इसी सत्र से पीजी स्तर तक के पाठ्यक्रम संचालित होंगे
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्व्विद्यालय इसी सत्र से जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में छात्राओं के लिए नया पी. जी. स्तर का महाविद्यालय प्रारंभ होने जा रहा है, इसमें कला वर्ग में 120 तथा वाणिज्य संकाय में 60 सीटों के साथ विश्वाविद्यालय के संघटक महिला अध्ययन विभाग के अन्तर्गत कन्या महाविद्यालय का शुभारंभ पंचायतन यूनिट डबोक, जनता कॉलेज परिसर में प्रारंभ किया जा रहा है।
कुलाधिपति प्रो. भवानी शंकर गर्ग के निर्देशानुसार दक्षिणी आदिवासी अंचल को विस्तार शिक्षा से जोड़ा जाएगा। साथ ही छोटे छोटे गांवों को गोद लेकर सम्पूर्ण साक्षर करना, प्रौढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, महिला एवं बालिका शिक्षा, जनसंख्या शिक्षा, पर्यावरण जागरुकता गांवों में जाकर सामाजिक सरोकार, शैक्षिक सामाजिक कार्य, शैक्षणिक गतिविधियों के कार्यक्रम करवाना प्रमुख रहेगा। महाविद्यालय में ग्रामीण अंचल की बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से इस महाविद्यालय को प्रारंभ किया गया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं के लिए छात्रावास एवं वाहन व्यवस्था भी उपलब्ध है।
बताया गया कि मावली, फतहनगर, भटेवर, भींडर, कानोड, कुराबड़, वल्ल्भनगर आदि गांवों से बालिका महाविद्यालय खोलने की मांग की जा रही थी, इसे देखते हुए ग्रामीण छात्राओं के हित में विश्विविद्यालय द्वारा महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। 21 मई से डबोक स्थित जनता कॉलेज तथा लोकमान्य तिलक शिक्षा महाविद्यालय से आवेदन-पत्र प्राप्त किये जा सकते है।
यह होगा फायदा : कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने बताया कि जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा नया विकल्प, साथ ही गांव के नजदीक होने के कारण आने-जाने में नहीं होगी परेशानी, कला और वाणिज्य संकाय में पर्याप्त सीट होने के कारण संख्या मंे नहीं लगानी पड़ेगी दौड़। साथ ही योग शिक्षा तथा थियेटर एवं पर्सनालिटी डवलपमेंट का लाभ भी प्राप्त किया जा सकेगा। छात्राओं को स्मार्ट क्लास, लेंग्वेज लैब (भाषा प्रयोगशाला) तथा वाय-फाय कम्प्यूटर लैब से वे पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारियां विभिन्न प्रश्नोंर के हल एवं आवश्यपक सूचनाओं का आदान-प्रदान महज एक क्लिक से प्राप्त कर सकेंगी व किसी भी समय समस्या का तुरंत निदान प्राप्त कर सकेंगी।