उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फैलोशिप 2014, नेट व बैंकिंग सेवाओं में कृषि अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं में एक बार फिर परचम लहराया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं. एस. आर. मालू ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
परीक्षा में अनिल कपुर, अखिलेश कुमार खटीक, सचिदानन्द तिवारी, राहुल कुमार मीणा, सद्दाम हुसैन, रूखसार बानू एवं अन्य चार छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। डॉं. मालू ने बताया कि परीक्षा में देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बैठते हैं, जिसमें चयनित होने के बाद उन्हें पीजी के लिये प्रवेश दिया जाता है। विशेष यह कि इन विद्यार्थियों को प्रति माह करीब नौ हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
इसके अलावा नेट 2013-14 में 33 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है जो विश्वविद्यालय के इतिहास में अभी तक सबसे अधिक है। इसी प्रकार बैंकिग प्रतियोगिता परीक्षा (आईबीपीएस) में 32 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जो कृषि अधिकारी के रूप में विभिन्न बैंकों में नियुक्त किये जाएंगे।