संकल्प दिवस के रूप में मना संस्कार शिविर का दूसरा दिन
उदयपुर। ‘देवेन्द्र धाम’ में जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मंडल द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय ‘धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर’ का दूसरा दिन ‘संकल्प दिवस’ के रुप में मनाया गया, जिसमें 180 उपस्थित बालक-बालिकाओं व महिला मंडल सदस्यों ने जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प किया और प्रतिज्ञा की कि वे जल का दुरुपयोग कदापि नहीं करेंगे।
अध्यापक परमेश्विर पोरवाल, राजकुमारी पोरवाल, नीतू नावेडिया इत्यादि की उपस्थिति में शिविरार्थियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि जल की बचत महत्वपूर्ण है। हम अपनी दैनिक आदतों में कुछ बदलाव लाकर जल को बचा सकते है। ऐसा करने से हम अपना आज ही नहीं अपितु कल को भी संवारेंगे। विद्यार्थियों को चित्रों सहित बताते हुए समझाया गया कि जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों की प्रतिमाओं पर अंकित चिह्न पर्यावरण संरक्षण के अर्थ एवं संदेश के संवाहक हैं।