70 से ज्यादा चिकित्साकर्मियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
उदयपुर। सामाजिक सरोकारों के निर्वहन के लिए स्थापित भीलों का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में आज अत्याधुनिक सुविधाओ से युक्त ब्लड बैंक का उद्धाटन किया गया।
मानव सेवा के लिए के समर्पित हॉस्पिटल के चेयरमैन बी. आर. अग्रवाल ने ब्लड बैंक का उद्धाटन किया। इस मौके पर संस्थान के सचिव राहुल अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेन्ट आशीष अग्रवाल, डॉ. डी. पी. अग्रवाल, प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस एस सुराणा, हॉस्पीटल अधीक्षक डॉ. आर. के. सिंह, वाइस प्रिसिंपल डॉ. एस. के. मेहरा, उप अधीक्षक डॉ. एस एस गुप्ता सहित सभी वरिष्ठ चिकित्सक एवं ब्लड बैंक के स्टाफ सहित चिकित्सालय प्रबधंन के अग्रणी लोग मौजूद थे। प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस एस सुराणा ने कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि रक्तदान करने से दुर्घटना की संभावना न के बराबर रह जाती है क्योकि दुर्घटना में व्यक्ति का रक्त बहता है और अगर इस रक्त को व्यक्ति दान करता है तो एक मरीज को जीवनदान के साथ-साथ स्वयं रक्तदाता को इसका लाभ मिलता हैं। उद्धाटन के इस मौके पर करीब 70 से ज्यादा पुरुष-महिला चिकित्साकर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और इसके प्रति जागरूकता का संदेश दिया। ब्लड बैंक के अनिल सहदेव ने 31वी बार रक्तदान किया।