उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आज टाऊनहॅॉल परिसर में तीसरा मुस्लिम इज्तेमाई शादी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मावली, सलूम्बर व उदयपुर के तीन जोड़े कबूल है कहकर हमसफर बने।
सोसायटी के सदर डॅा. खलील अगवानी ने बताया कि बताया कि प्रात: तीनों दुल्हों की बारात अश्विनी बाजार स्थित सौदागर बाबा की दरगाह से बैण्ड बाजों के साथ रवाना टाऊनहॅाल पहुंची जहां काजी ने तीनों जोड़ो निकाह कराया। उन्होनें बताया कि सोसायटी की ओर से शीघ्र ही चौथा सामूहिक निकाह आयोजित किया जाएगा जो पूर्णतया नि:शुल्क होगा।
सामूहिक निकाह में भाग लेने के लिए जयपुर से राजस्थान मुसिलम महासभा के यूनूस शेख व मुस्तफा शेख सहित नगर निगम महापौर रजनी डंागी,सोसायटी के संरक्षक हाजी गुलाम अब्बास हामी,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट,पारस सिंघवी,कंाग्रेस नेता गणेश डागलिया, पंकज शर्मा,धीरेन्द्र सच्चान,अरविन्द चित्तौड़ा, डॉ.सजानसिंह छाबड़ा, डॅा. गुलाम सबतेन,ज$फर जिलानी अकीलुद्दीन सक्का,पार्षद खलील, डॅा.खुर्शाीद मेहूमद,अल्पसंख्यक मोर्चे के जाकिर हुसैन घाटीवाला,मुस्तफा शेख, इकबाल सागर,एडवोकेट जाकिर हुसैन,रेंजर मोहम्मद हारून,शहजाद अहमद, रानू खान, शाहीना, राबिया,सलीम अगवानी, अकीला बानू,शाहना अगवानी, शौकत अली, शमीम बानू, करीना खान, मोहम्द शाहीद खान, मुस्तफा बक्ष, सलीम रज़ा, शाजिद हुसैन, अशरफ, मुस्तफा रज़ा, मोहम्मद यूसूफ अगवानी उपस्थित थे।
ये मिले दुल्हा-दुल्हन को सामान : डॉ. अगवानी ने बताया कि सोसायटी की ओर से तीनों दुल्हनों को सिलाई मशीन प्रदान की गई। दुल्हों को सूट, चांदी कीं अंगूठी तथा दुल्हनों को बेस, सिलाई मशीन, कीचन का सामान, चांदी के जेवर आदि प्रदान किये गए।