जैन सोश्यल ग्रुप अनन्ता को मिला चार्टर
उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप अन्तर्राष्ट्रीय फैडरेशन, मुम्बई के अध्यक्ष हरेश वोरा ने कहा कि फेडरेशन की ओर सम्पूर्ण भारत के जैन समाज के मेधावी छात्रों के लिए उच्च शिक्षा हेतु ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने की योजना है। यह योजना जैन सोश्यल ग्रुप अन्तर्राष्ट्रीय फेडरेशन के सभी सदस्यों को के सहयेाग से प्रारम्भ की जाएगी। जिसमें प्रति सदस्य से एक-एक हजार रूपयें का पांच वर्ष तक अंशदान लेकर उस राशि से समाज के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु सहयोग किया जाएगा।
वे जैन सोश्यल ग्रुप अनन्ता के चार्टर दिवस पर कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि के पद से बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि उक्त राशि छात्रों को पुन: तीन वर्ष में ऋण राशि फेडरेशन को लौटानी होगी। उन्होनें कहा कि भारत एवं भारत के बाहर के भी जैन सोश्यल ग्रुप की 400 शाखाएं हैं जिनमे कुल 65 हजार सदस्य हैं ओर आगामी योजनाओं के तहत फेडरेशन ने सभी सदस्यों से अधिकाधिक संख्या में चक्षुदान के लिए संकल्प पत्र भरवानें का बीड़ा उठाया है,ताकि देश में व्याप्त अन्धता को दूर किया जा सके।
फैडरेशन के नार्थ रिजन के चेयरमेन ज्ञान प्रकाश टोंग्या ने कहा कि शुरूआती दौर में शहर में जैन सोश्यल ग्रुप की 3 शाखाएं थी और आज यह संख्या 10 तक पहुंच गई है, जो इस बात का प्रमाण हैं की गु्रप द्वारा निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे हैं। फैडरेशन के जनरल सेक्रट्री सी.वी.शाह जैन समाजजन का आवहान किया कि यदि तनाव रहित जीवन में जिन्दगी में नि:स्वार्थ भाव का आनन्द लेने के लिए जैन सोश्यल ग्रुप से जुड़े। उन्होनें कहा कि गु्रप मे किसी प्रकार का जातिवाद, संप्रदाय नही हैं बल्कि यहा भाईचारा है और यह एकता उदयपुर के सभी ग्रुप मे भी देखने को मिली हैं।
फैडरेशन के आईएफपी राकेश जैन ने कहा कि जो सपना सोच कर कुन्दन मल बोर्दिया ने इस ग्रुप का बीजारोपण किया उसके बाद ग्रुप की बागडोर को संभालते हुए बी.पी. चपलोत ने 2010 में जब उदयपुर में ग्रुप की इन्टरनेशनल कॉफ्रेंस कराई। यह आयेाजन आज भी समाजजन के मस्तिष्क में तरेाताजा है। जैन सोश्यल ग्रुप अनन्ता के चार्टर अध्यक्ष मोहन बोहरा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय सूचना क्रंाति का इसके लिए यह आवश्यक है कि गु्रप की वेबसाइट को अपडेट किया जाकर उसे इस प्रकार बनाया जाये की सभी 400 शाखाएं इस साईट से सीधे जुड़ सके। उन्होनें यह भी कहा कि ग्रुप के फैलाव को बढ़ाने के लिए वाट्सएप की तरह ही गु्रप एक एप्लीकेशन बनायें जिससे की सभी पदाधिकारी एवं सदस्य एक दूसरे के निरन्तर सम्पर्क मे रहे।
अनन्ता ग्रुप के सचिव राकेश भानावत ने कहा कि उच्च शिक्षा हेतु मेधावी छात्रों को ऋण उपलब्ध करवानें की हरेश वोरा की योजना पर अनन्ता ग्रुप ने सहमति प्रदान करते हुए प्रति वर्ष प्रति सदस्य एक हजार रूपयें देने का वादा किया। जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ के अध्यक्ष हेमन्त गोखरू ने अनन्ता ग्रप के सदस्यो, फैडरेशन के नार्थ रिजन के चेयरमेन ज्ञान प्रकाश टोंग्या ने एक्ज्यूकटिव कमेटी एवं फैडरेशन के आईएफपी राकेश जैन ने ग्रुप के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। फैडरेशन अध्यक्ष हरेश वोरा द्वारा अनन्ता के अध्यक्ष मोहन बोहरा व फैडरेशन के जनरल सेक्रेट्री सी. पी. शाह, पदस्थापना अधिकारीैआईएफबी राकेश जैन ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को चार्टर पिन लगाई गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के दीप प्रज्जवलन एवं नवकार मंत्र के जाप से हुआ। कार्यक्रम के दौरान डॉ. चन्दर चपलोत, सुधा बोलिया एवं फेडरेशन की प्रथम महिला भारती बेन बोहरा को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में जैन सोश्यल ग्रुप के के सभी 10 क्लबों के संस्थापकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे जैन सोश्यल के सभी गु्रप के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद राकेश भाणावत द्वारा ज्ञापित किया गया। संचालन राजकुमार बाबेल द्वारा किया गया।