वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 474 वीं जयंती
उदयपुर। नगर निगम तथा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 474 वीं जयंती समारोह के तहत महाराणा प्रताप जयंती के आयोजनों में जनता को स्वतंत्रता सेनानियों व शहर के गणमान्य बुजुर्गों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजों का साथ मिलेगा। साथ ही आयोजनों में लोक नृत्य, लोक गीतों तथा मेवाड़ की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।
यह जानकारी भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबन्ध निदेशक तेजसिंह बान्सी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि प्रताप जयंती के तीस वर्ष के कार्यक्रमों में हर समाज और हर संगठन का सहयोग मिल रहा है। इसी कारण आयोजकों का उत्साह बढा़ है। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्रसिंह जगत ने बताया कि नगर निगम और क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रताप जयन्ती आयोजनों में हर व्यक्ति मन से जुडा़ है।
ये होंगे अतिथि : समारोह के संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत ने बताया कि 31 मई को निकलने वाली शोभायात्रा भव्य होगी। मुख्य समारोह नगर निगम के सभागार में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सांसद मुरली मनोहर जोशी को समारोह में आने के लिये निमंत्रण दिया गया था जिनकी मौखिक स्वीकृति मिल गई है। गुजरात के मंत्री वजू भाई भी आएंगे। महापौर रजनी डांगी ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों को सजाया जाएगा। निगम प्रांगण में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी 31 मई को अतिथियों से कराया जाएगा जिसकी तैयारियों जोरों पर हैं।
शोभायात्रा का स्वरूप : कार्यक्रम सह संयोजक दिलीप सिंह बान्सी ने बताया कि सुबह 7 बजे प्रताप स्मारक पर पुष्पांजली के बाद 8 बजे निकलने वाली शोभायात्रा में क्रमशः 700 युवा हरावल दस्ते के रूप में अध्यक्ष राजवीरसिंह नेतावल के नेतृत्व में शामिल होंगे। साथ ही हुंकार वाहन, दो पायलेट वाहन, गज, तीन ऊंट गाडियां, 21 अश्व सवार योद्धा, 51 खड़गधारी महिलाएं, बैण्ड, केसरिया पाग व साफे में परम्परागत वेशभूषा में सभी समाजों के लोग 101 केसरिया साफे में बजरंगी स्केटिंग करते हुए बालक-बालिकाएं, 200 दुपहिया वाहन , खुली जीप में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा, एकलिंगनाथ की झांगी, ओम बन्ना की झांकी, बजरंग बली और नारायण सेवा संस्थान की ओर से 4 झांकिया, वीर हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला की ओर से अखाडा प्रदर्शन, विभिन्न समाजों की मनमोहक झांकिया तथा मार्ग में जगह-जगह समाजों, संगठनों द्वारा स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा, पेय पदार्थ से स्वागत होगा।
यात्रा का मार्ग : मोती मगरी से रवाना होकर चेतक सर्कल, हाथीपोल चौराहा, घण्टाघर, बडा़ बाजार, सिन्धी बाजार, सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए पुनः नगर निगम प्रांगण पर सम्पन्न होगी। धन्यवाद महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली ने दिया।
प्रताप का सम्पूर्ण जीवन अनुकरणीय : कृष्णावत
विप्र फाउण्डेशन के बडगांव कार्यालय पर सोमवार को हुई सर्व समाज व संगठन सर्व समाजों की बैठक में सकल राजपूत महासभा मेवाड़ के कार्यकारी अध्यक्ष तनवीरसिंह कृष्णावत ने कहा कि प्रताप का सम्पूर्ण जीवन अनुकरणीय है। आज वे होते तो न देश में आतंकवाद होता एवं न ही अलगाववाद, क्षेत्रवाद होता। हम उनके सम्पूर्ण जीवन से संकल्प करें ताकि मेवाड़ व राजस्थान ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश फिर से किसी भी सम्भावित खतरे से मुक्त हो जाए। विप्र फाउण्डेशन के दिनेश शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए सभी समाजों का आव्हान किया कि वे जयंती को दीपावली की तरह मनाएं व जयंती के दिन 5 दिन अपने घर दीपक अवश्य प्रज्वलित करें। बैठक में युवा अध्यक्ष दिलीप जोशी, दीपक शर्मा, सूर्य प्रकाश सुहालका, भानु प्रतापसिंह कृष्णावत, विक्रमसिंह राठौड़, जयंत ओझा, नितिन पटेल, घनश्याम सिंह, मनोज चावला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये संगठन रहे मौजूद : विप्र फाउण्डेशन, वीर मित्र मण्डल, छात्र संघर्ष समिति, सकल राजपूत महासभा मेवाड, क्षत्रिय शक्ति समाज, राजपूत समाज, मेवाड गौरव विकास परिषद, चारण समाज, कुमावत समाज, जिनगर समाज, सिख समाज, डांगी समाज, माली समाज आदि।