उदयपुर। हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन में रिक्त स्थान होने के कारण वहां एमफी थियेटर (खुला रंगमंच) बनेगा। महापौर रजनी डांगी ने आज अधिशासी अभियंता को आवश्यक कार्यवाही कर टेंडर के निर्देश दिए।
इससे पूर्व महापौर ने अधिशासी अभियंता शिशिरकांत वार्ष्णेय, उनके साथ आर्किटेक्ट उपेन्द्र तांतेड़ व जयदीप के साथ बैठक कर हिरण मगरी सेक्टर 11 स्थित निगम के सामुदायिक भवन में रिक्त भूमि पर एमफी थियेटर (खुला रंगमंच) पर चर्चा की। अधिकारी व आर्किटेक्टष मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट तैयार कर सकारात्मुक जवाब दिया कि वहां असीम संभावनाएं हैं। उल्लेखनीय है कि इसके लिए पूर्व में महापौर निर्माण समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत के साथ मौका मुआयना कर चुकी थीं।
डेढ़ करोड़ की आय : नगर निगम को मंगलवार को दो भूखण्डों की नीलामी से एक करोड़ अड़तीस लाख छियासी हजार रुपए की राजस्व आय हुई जो दो भूखण्ड नीलाम हुए। इनमें से एक भूखण्ड की नीलामी बोली 3600/- में जबकि दूसरे की बोली 2780/ रुपए प्रति वर्गफीट में छूटी। सेक्टर 11 में एक ओर भूखण्ड की नीलामी की गई लेकिन उपयुक्तल बोली न मिलने से नीलामी स्थगित कर दी गई। नगर निगम सभाकक्ष में हुई नीलामी के दौरान महापौर रजनी डांगी, राजस्व समिति अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, महावीर खराड़ी, जिला कलक्टर के प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र सिंह व राजस्व शाखा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।