उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में दो लोगों ने आपसी विवाद के चलते एक-दूसरे के खिलाफ तोडफ़ोड़, लूटपाट और धमकाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूनम उर्फ वीरेन्द्रसिंह उर्फ फौजी पुत्र रतनसिंह निवासी गोकुल विलेज तितरड़ी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह सोमवार को किसी काम से भुवाणा की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में भरत सुहालका निवासी सेक्टर 3, गोपाल बॉक्सर निवासी जगदीश चौक, दीपेश शर्मा निवासी सेक्टर 3 अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आए और आरोपियों ने उसकी कार के आगे गाड़ी लगाकर रोक दिया। इसके बाद आरोपियों ने सरियों से हमला कर दिया। यह देखकर वह भागा तो आरोपियों ने उसकी कार के कांच फोड़ दिए और कार में रखा एक मोबाईल और 20 हजार रूपए लेकर फरार हो गए।
इसी तरह दीपेश पुत्र नवनीत शर्मा निवासी कृष्णा विहार विद्यानगर सेक्टर 4 ने पूनम उर्फ वीरेन्द्रसिंह उर्फ फौजी पुत्र रतनसिंह निवासी गोकुल विलेज तितरड़ी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। दर्ज प्रकरण में बताया कि आरोपी कुछ समय से लगातार उसे फोन पर तीन लाख रूपए की मांग करते हुए धमका रहा है। सोमवार दोपहर को 1 से 3 बजे के बीच कुछ साथियों के साथ उसके घर पर आया और उसे पैसे देने के लिए कहा। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।