महाराणा प्रताप जयंती के आयोजन
उदयपुर। नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तहत महाराणा प्रताप की 474वीं जयंती के उपलक्ष में तीसरे दिन मंगलवार को महाराणा प्रताप के सहयोगियों हकीम खां सूरी को मोती मगरी में सुबह तथा शाम को रेती स्टैेण्ड चौराहे पर राणा पूंजा को नमन किया गया। मोती मगरी में मुशायरे का आयोजन भी हुआ।
मोती मगरी स्थित प्रताप स्मारक पर मंगलवार सुबह नौ बजे मुस्लिम महासभा राजस्थान के बैनर तले विभिन्न समाज के लोगों ने हकीम खान सूरी को याद किया। मुशायरे में वक्ताओं ने कहा हर धर्म यहां, हर धाम यहां, रहमान यहीं हैं, राम यहां, जोसफ भी यहीं, हर नाम यहां, ख्वाजा का छलका जाम यहां, कृष्णख की लीला आम यहां, चंचल है सुबह शाम यहां, नफरत का भला क्या काम यहां। इस धरती पर हम लडे़ मरे, नहीं नहीं यही एक काम करें, आओ सब मिल जाये ले कौमी परचम के साये तले, कितनी भी दुनिया ले करवट बदले दुनिया का निजाम इतिहास के पन्नों में रोशन रहेगा उनका मुकाम, महाराणा प्रताप, हकीम खान सूरी को झुककर सलाम उनके सम्मान में इस प्रकार की नज्म पेश की गई। इस मौके पर मुस्लिम महासभा के संस्थापक यूनूस षैख प्रदेष अध्यक्ष एस.के. पठान संभागिय अध्यक्ष मोहम्मद बक्ष, मोहम्मद हनीफ खान, इरफान मुल्तानी, मुश्ता क चंचल, फिरोज खान, हाफिज शाह, रोहिल पठान, याकूब खान, जाकिर हुसैन, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संरक्षक तेजसिंह बांसी, समाजसेवी मनोहर सिंह कृष्णाफवत, बी. एस. कानावत,अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, महामंत्री कुन्दनसिंह मुरौली, संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत, चन्द्रवीरसिंह दांतड़ा, दिलीपसिंह बांसी, कमलेन्द्रसिंह पंवार, घनश्यावमसिंह भीण्डर, रमेशचन्द्र प्रजापत सहित समाज जन उपस्थित थे।
भीलूराणा पूजन : सकल आदिवासी समाज मेवाड़ की ओर से रेती स्टेण्ड भीलूराणा चौराहे पर राणा पूंजा भील की तस्वीर पर पुष्पांीजलि अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सोमेश्वभर मीणा, देवीलाल दाणा, भैरूलाल मीणा, डॉ. राजेन्द्रसिंह जगत, महामंत्री कुन्दनसिंह मुरौली, संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत, चन्द्रवीरसिंह दांतड़ा, दिलीपसिंह बांसी, कमलेन्द्रसिंह पंवार सहित सकल आदिवासी समाज के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज के आयोजन : प्रताप जयंती के सात दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन बुधवार को श्रीराम बजरंग सेना के शास्त्री सर्कल कार्यालय पर प्रातः 10.30 बजे मॉं पन्नाधाय की पूजा तथा संगोष्ठीन। शाम 6 बजे बी. एन. ओल्ड बोयज एसोसिएशन भूपाल नोबल्स संस्थान की ओर से प्रताप नगर स्थित सहकारी उपभोक्ता भंडार परिसर में प्रताप की मूर्ति पर दुग्धाभिषेक व माल्यार्पण किया जाएगा।