राजस्व अधिकारियों की बैठक
उदयपुर। जिला कलक्टार आशुतोष एटी पेंडणेकर द्वारा महानरेगा में शुरू किए गए हरित धारा प्रोजेक्ट के तहत किसानों के लिए 18 करोड़ की महती योजना की शुरूआत की है। इसके तहत किसानों को तीन वर्ष तक सब्जी, फल एवं निशुल्क वितरित किए जाने वाले बीजों से लहलहाती फसल लेकर उनके जीवन में अवश्य ही खुशहाली आएगी।
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में योजनाओं को लेकर गहन मंथन हुआ। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों व तहसीलदारों से कहा कि वे योजना की सफल क्रियान्विति के लिए नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें एवं किसानों के सम्पर्क में रहे। उन्होंने कहा कि वर्षा से पूर्व सभी नहरों, बांधों व पानी के अन्य स्त्रोतों की साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य समय रहते पूर्ण करें।
उन्होंने सभी विभागों से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अवैध खनन की रोकथाम हेतु संबंधित अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों से कहा कि वे इसकी वीडियोग्राफी कराए तथा वाहनों की जब्त करने की कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि पेंशन योजना के अन्तर्गत आने वाले समस्त कार्यो को शीघ्रता से सम्पादित कराएं। सभी पोस्ट ऑफिस राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर स्थानान्तरित किये जाये जिससे अधिक से अधिक लाभ पेंशनरों को मिल सके।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जिले भर में स्वाईन फ्लू के मामलों पर चर्चा की एवं इस पर गंभीरता बरतने के निर्देश भी दिये। बैठक में सिंचाई, विद्युत, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं अन्य संबंधित विभागों की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) मों. यासीन पठान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विकास अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार मौजूद रहे।