भीलवाड़ा, अजमेर व आबूरोड पर भी सुविधा
उदयपुर। रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अब रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक आरक्षण की सुविधा प्रदान की है। अब तक रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही आरक्षण हो पाता था।
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सुविधा 25 मई से प्रारंभ कर दी गई है। अब रेल यात्री उदयपुर स्टेशन के आरक्षण केंद्र से रविवार को दोपहर 02.00 बजे से सायं 8 बजे तक भी आरक्षण प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि इस प्रयोजन हेतु एक आरक्षण खिड़की खुली रहेगी। उदयपुर स्टेशन के अतिरिक्त अजमेर मंडल पर भीलवाड़ा, आबूरोड व अजमेर स्टेशन पर भी इस प्रकार की सुविधा प्रारंभ की गई है।
मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा के अनुसार यात्रियों की दी जाने वाली सुविधाओं के विस्तार की प्रक्रिया में यह भी एक महत्वपूर्ण कदम है। रविवार को 2 बजे बाद भी आरक्षण की सुविधा उपलब्ध होने से छात्र वर्ग व सरकारी कार्यालयों से संबंधित यात्री आदि रविवारीय अवकाश के दिन आसानी से टिकट आरक्षण करवा सकेंगे। इस नई व्यवस्था से रविवार के दिन 2 बजे तक ही आरक्षण होने के कारण आरक्षण खिड़कियों पर होने वाली भीड़ से निजात मिलेगी तथा यात्रियों को आसानी से आरक्षित टिकट प्राप्त हो सकेंगे तथा रेलवे की आय में बढ़ोतरी भी होगी।