उदयपुर। मीठे प्रवचनकार, णमोकार वाले बाबा आचार्य शान्तिसागर का इस वर्ष का चातुर्मास हुमड़ भवन में होगा। यह घोषणा आचार्य शान्तिसागर ने आदिनाथ भवन में श्रुत पंचमी पर आयोजित धर्मसभा के दौरान की।
इससे पूर्व सकल दिगम्बर जैन समाज उदयपुर की ओर से आचार्य को श्रीफल भेंट कर इस वर्ष का चातुर्मास उदयपुर के हुमड़ भवन में करने की विनती की थी, जिसे आचार्यश्री ने स्वीकृति प्रदान की। चातुर्मास की विनती का श्रीफल भेंट करने वाले समाज के प्रतिनिधियों में शान्तिलाल वेलावत, मधु चित्तौड़ा, पवन जावरिया आदि शामिल थे।
श्रुत पंचमी महोत्सव पर आदिनाथ भवन सेक्टर 11 में आयोजित धर्मसभा में आचार्य शान्तिसागर ने कहा कि आचरण हैवान को भी इंसान बना देता है। माली वीराने को भी गुलशन बना देता है, जो जिनवाणी की शरण में जाता है, वह उसे इंसान से भगवान बना देता है। श्रुतपंचमी मां जिनवाणी का ही दिन होता है। मनुष्य को अपनी पात्रता और क्षमता के अनुसार स्वाध्याय जरूर करना चाहिये। सारे कुकर्मों से मुक्ति का मार्ग स्वाध्याय को ही माना गया है।