उदयपुर। उदयपुर शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 8 को चौड़ा करने की दृष्टि से यूआईटी की कार्यवाही सोमवार को भी जारी रही। रविवार से यूआईटी ने गोवर्धनविलास मार्ग पर बोटलनैक के समीप कच्चे पक्के सभी निर्माण तोड़ना शुरू किए थे। यहां स्थित सभी मकान मालिकों को अन्यत्र भूमि दे दी गई थी। इसके बावजूद यहां खासी संख्या में लोग एकत्र हो गए और अपने आशियाने को टूटते देखते रहे।
सुबह यूआईटी का जाब्ता भारी मशीनरी बुलडोजर, जेसीबी, पोकलेन, ट्रैक्टर, कम्प्रेशर ब्रेकर, गैस कटर, डम्पकर, लोडर व 50 से अधिक श्रमिकों सहित मौके पर पहुंचा और पुराने चुंगी नाके से निर्माण व अवैध निर्माण हटाना शुरू किया। इस दौरान रास्ते का डायवर्जन किया गया। उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले मार्ग को पारस तिराहे से सेक्टर 9 होकर सेक्ट र 14 की ओर भेजा गया जहां सामुदायिक भवन के पास से निकलकर हाइवे पकड़ा।
fछोटे वाहनों को पारस, सेक्ट र 11 सामुदायिक भवन, सेक्टर 13 महावीर विद्या मंदिर स्कूल, सेक्टर 14 होते हुए फूटा तालाब, लिंक रोड होते हुए सेक्टर 14 सामुदायिक भवन से हाइवे की ओर भेजा गया। यूआईटी ने कल भी बिजली, टेलीफोन के खंभे हटाए थे। इस कारण दो दिन तक कुछ क्षेत्रों में बिजली, टेलीफोन की सेवाएं प्रभावित होंगी।