युवती ने करवाया एक युवक के खिलाफ मामला
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ नशीली वस्तु खिलाकर अश्लींल फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के बेदला रोड़ फतहपुरा निवासी एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह कुछ समय पूर्व मधुवन स्थित एक जिम में नौकरी करती थी। इस जिम में लोकेन्द्र पुत्र शंकरलाल चौधरी निवासी आदर्श नगर उसका अधिकारी था। लोकेन्द्र ने नौकरी के दौरान उससे सम्पर्क बढ़ाने का प्रयास किया था। मना करने पर उसने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था जिस पर उसने नौकरी छोड़ दी थी। इधर नौकरी छोडऩे के बाद आरोपी ने उससे सम्पर्क किया और बताया कि उसके कारण उसके मामा ने उसे जिम की पार्टनरशिप से निकाल दिया है। उसे 15 लाख रुपए छोडऩे पड़ रहे है। इसके कुछ समय उसने फिर से उसे फोन किया और बताया कि उसने दुर्गा नर्सरी रोड़ पर एक स्पा लगाया है, जहां पर उसे नौकरी करने के लिए बुलाया। इधर इस स्पा पर भुपालपूरा पुलिस की ओर से छापा मारा गया और कुछ लड़कियों को वेश्यावृति के आरोप में पकड़ा था। इसके बाद आरोपी ने फिर से उसे स्पा पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक और मिठाई खिलाई थी। खाने के बाद वह बेहोंश हो गई और होंश में आने पर उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। आरोपी ने उसे बताया कि उसने उसके अश्लीमल फोटो खींच लिए और इसके माध्यम से वह उसे बदनाम कर देगा। इन फोटो के एवज में उसने पहले एक लाख रुपए लिए और बाद में 93 हजार रूपए, 20 हजार रूपए और 2 लाख रूपए लिए। इसके बाद फोन कर उसे दिल्ली से उदयपुर बुलाया और जबरन उसके साथ शादी की। परेशान होकर उसने अपने पिता को बताया। पिता ने आरोपी के पिता से सम्पर्क किया और इस बारे में बताया तो आरोपी के पिता ने भी घटना का विरोध किया। बाद में दोनों पक्षों ने सामने बैठकर समझौता किया, जिसमें समझौते के बाद इस युवती को परेशान नहीं करने का था। इसमें आरोपी की ओर से उदयपुर निवासी अमरनाथ चौधरी और बड़ीसादड़ी निवासी यशवंत चौधरी ने जिम्मेदारी ली थी। कुछ समय बाद आरोपी समझौते से मुकर गया और उसे लगातार फोन पर परेशान करने लगा और पैसों की मांग करनी शुरू कर दी। जिस पर उसने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है।