नाट्यांश का नुक्कड़ नाटक एवं पौध वितरण कार्यक्रम
उदयपुर। विश्वव पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को नाट्यांश एवं पुकार के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक एवं पौध वितरण कार्यक्रम उदयपुर के विभिन्न इलाकों में होगा। वन विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
कार्यक्रम में सुबह उदयपुर, हिरण मगरी क्षेत्रों में पौधरोपण होगा एवं इसके बाद विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर पौध वितरण किया जायेगा। इसी कड़ी में आगे सायं 7 बजे फतहसागर की पाल पर नुक्कड़ नाटक ‘जीवन की दुकान’ का मंचन किया जाएगा। यहीं आमजन को विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित किये जाएंगे। नाट्यांश के युवा रंगकर्मी और पुकार के युवा, विश्वव पर्यावरण दिवस पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे एवं सभी आमजन को पौधारोपण के लिये प्रेरित करेंगे। पौधे वितरण करने के पश्चा त् सभी को प्रतिज्ञा कराई जाएगी कि वे उनके लगाये गये पौधे की पूरे मन से सुरक्षा एवं संरक्षण करेंगे।
उपवन संरक्षक (उत्तर) ओ. पी. शर्मा ने बताया कि प्रात: 6.30 बजे शहर के गणमान्य पर्यावरण प्रेमियों, बुद्घिजीवियों एव गणमान्य नागरिकों की जागरूकता रैली मोती मगरी मुख्य प्रवेश द्वार से प्रारम्भ होकर फतहसागर की पाल, बम्बइया बाजार, ओवरफ्लो गेट एवं विभूति पार्क होते हुए देवाली छोर पर स्थित प्रवेश द्वार पर पहुंच कर लगभग 7.30 बजे समाप्त होगी। रैली को जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेडणेकर एवं मुख्य वन संरक्षक के.के.गर्ग हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेंगे।