सीनियर पावरलिफ्टिंग स्पर्धा
उदयपुर। उदयपुर जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्ट्रांशग मैन ऑफ उदयपुर का खिताब दिव्यांश सोनी को तथा स्ट्रांटग वुमन ऑफ उदयपुर का खिताब राजकुमारी यादव को दिया गया।
स्पर्धा के बाद आयोजित पुरस्काुर वितरण समारोह के मुख्या अतिथि अजय पोरवाल तथा विशिष्ट अतिथि भूषण श्रीमाली थे। अध्यरक्षता विनोद साहू ने की। प्रशिक्षक अमृत कल्याशणी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वाथगत किया। संचालन जिला सचिव अनूप भटनागर ने किया। शहर जिला कांग्रेस के महासचिव प्रमोद खाब्या। ने पावरलिफ्टरों के लिए इलेक्ट्रॉ निक वेइंग मशीन प्रदान की।
परिणाम : 59 किलो भार वर्ग में तौसीफ खान, 66 किलो में सोहन नलवाया, 74 किलो में दिव्यांश सोनी, 83 किलो में तरूण पालीवाल, 93 किलो में नवीन शर्मा, 105 किलो में कमलेश शर्मा, 120 किलो में अर्जुन पालीवाल प्रथम रहे। इसी प्रकार महिलाओं में 47 किलो में धापू लोहार, 57 किलो में माला सुखवाल, 63 किलो में मंजू गमेती, 72 किलो में अलीसिया मैसी तथा 84 किलो में स्ट्रां ग वुमन राजकुमारी यादव प्रथम रहीं।
इस स्पंर्धा के आधार पर उदयपुर टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम 20 से 22 जून तक गंगानगर में होने वाली 34 वीं राज्ययस्तयरीय पुरुष-महिला सीनियर पावरलिफ्टिंग स्पसर्धा में भाग लेगी।