आंवला, हल्दी, जामुन कारगर है उपचार में
उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, फूटा दरवाजा, उदयपुर में आरोग्य दिवस के अन्तर्गत सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक निशुल्क डायबिटीज जांच औषधालय में की गई जिसमें 152 महिला-पुरुष रोगियों ने जांच करवाई। इनमें अधिकांश में डायबिटीज रोग पाया गया।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि आरामतलब एवं आलस्यपूर्ण जीवन शैली के परिणामस्वरूप आज अत्यधिक बच्चों, जवानों, प्रौढ़ स्त्री-पुरुषों में डायबिटीज निरन्तर बढ़ रहा है। यह रोग पाचन संबंधी दोष के कारण होता है तथा मस्तिष्क् से अधिक काम लेने से भी अक्सर यह रोग हो जाता है। आयुर्वेद में वर्णित खानपान में परिवर्तन लाकर मधुमेह पर काबू पाया जा सकता है तथा आयुर्वेद में बताई दिनचर्या, ऋतुचर्या का पालन कर एवं अपने खानपान में आंवला, हल्दी, करेला, जामुन की गुठली, विजयासार, मैथी, गुड़मार, दारू हल्दी, बेहड़ा, हरड़, देवदारू आदि का प्रयोग कर डायबिटीज से बचा जा सकता है। साथ ही आलू, चावल, दही, मिठाई, ज्यूस से परहेज करना चाहिए।