धूमधाम से मनेगी निर्जला एकादशी
उदयपुर। मेवाड़ में पतंग उड़ाने के नियत दिन निर्जला एकादशी सोमवार को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। एक ओर जहां रविवार को पतंगों की दुकानों पर युवाओं व बच्चों की खासी भीड़ रही वहीं जगदीश मंदिर में गंगा दशमी मनाई गई। इस बार मोदी के फोटो वाली पतंगों का खासा क्रेज है।
जयपुर, गुजरात में जिस तरह संक्रान्ति पर पतंगें उड़ाई जाती हैं उसी प्रकार मेवाड़ में निर्जला एकादशी पर पतंगें उड़ाने का चलन है। रविवार को गंगादशमी पर जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ के समक्ष कीर्तनकारों ने गंगाजी के कीर्तन किए। मान्यता है कि इस दिन गंगाजी का उदभव हुआ था। सोमवार को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व। होता है। इस अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की उचित सुविधा के लिए कार्यकर्ता व्यवस्था संभालेंगे। श्रद्धालु महिला-पुरुष निर्जल रहकर व्रत करेंगे। इस दौरान पुण्यक भी किया जाएगा।
भगवान जगन्नाथ को केसरिया वस्त्रों का श्रृंगार धराया जाएगा। सुबह मंगला के दर्शन होंगे। हीरे-मोती, स्वर्णजडि़त आभूषण धराए जाएंगे। भगवान को राजभोग धराया जाएगा। बच्चों में विभिन्न बॉलीवुड अभिनेताओं के चित्र लगी तथा कार्टून वाली पतंगों का खासा क्रेज रहा। इनमें सर्वाधिक मोदी के चित्र वाली पतंगों का खासा क्रेज रहा। इसके अलावा छोटा भीम, डोरेमोन, जेठालाल आदि की पतंगे काफी पसंद की गई।