उदयपुर। महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के 47 सदस्यों का एक दल आज 15 दिवसीय यूरोप यात्रा के लिए अहमदाबाद के लिए प्रस्थान कर गया।
संस्थान महासचिव भंवर सेठ ने बताया कि दल के सभी सदस्यों को संस्थान की ओर उपारना ओढ़ाकर सफल यात्रा की मंगल कामना की। चैनसिंह तलेसरा व राजेन्द्र सरूपरिया के नेतृत्व में गया यह दल इंग्लैंड़, हौलेण्ड, बेल्जियम, फ्रांस, स्विट्जरलैण्ड, इटली, वेनिस, वेटिकन सिटी, आस्ट्रिया, जर्मनी व दुबई की यात्रा करेगा। दल में 22 पुरूष व 25 महिलाएं शामिल है। दल को आज सांय 6 बजे स्टेशन रोड़ से अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया, जहां से कल वह हवाईजहाज के द्वारा दुबई के लिए रवाना होगा। दल की वापसी 24 जून को होगी। इस अवसर पर संरक्षक फतहलाल नागौरी, हीरालाल कटारिया, महासचिव भंवर सेठ, कोषाध्यक्ष मानमल कुदाल, थॉमस कुक के प्रभारी विजय ओझा, युधिष्ठिर कुमावत व साकेत दवे सहित भारी संख्या में परिजनों ने विदा किया।