उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वकविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डबोक की ओर से आयोजित बीएड बाल विकास की प्रवेश परीक्षा 31 अगस्त को महाविद्यालय के डबोक में होगी।
प्राचार्य प्रो. आर. पी. सनाढ्य ने बताया कि प्रवेष परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त है। उन्होंने बताया कि छात्र प्रवेष पत्र के लिए फार्म ऑनलाइन www.pbcdtdabok.net अथवा ऑफ लाईन भी फार्म भर सकते हैं।
लोकमान्य शिक्षक बनाना ही उद्देश्य : सारंगदेवोत
आज का भावी शिक्षक लोक मान्य, कर्तव्यनिष्ठ एवं पूंजीवाद से दूर समाज निर्माण में मार्गदर्शक के रूप में शिक्षित होकर समाज का निर्माण राष्ट्र हित में करे। इस भावना के साथ समस्त अभिभावकों ने अपने बच्चों का प्रवेश जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, विश्वविद्यालय के भवानी शंकर गर्ग, कन्या महाविद्यालय डबोक में छात्राओं के प्रवेश के अवसर पर कुलपति प्रो. एस.एस सारंगदेवोत ने अपने विचार अभिभावक प्रशासन बैठक में व्यक्त किये। बैठक में कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने सभी अभिभावकों के समक्ष संस्था के उद्देश्य एवं कर्तव्यों से साक्षात्कार करते हुए बताया कि संस्था के संस्थापक पंण्डित नागर के विचारों के अनुरूप ही संस्था लोक मान्य शिक्षक बनाने एवं सर्व हारा वर्ग को शिक्षित करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। बैठक में महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो. आर.पी सनाढ्य, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. भूरालाल श्रीमाली, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. अमी राठौड, अरूण पानेरी, डॉ. शशि चित्तौड़ा के साथ डबोक, फतहनगर, भीण्डर, वल्लभनगर के आसपास के गांवों से आये अभिभावकों ने विचार व्यक्त किए।