उदयपुर। बालकों में नाट्य प्रतिभा को उभारने तथा रंगमंच के जरिये उन्हें संस्कारवान बनाने के ध्येय से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से बागोर की हवेली में 16 से 27 जून तक बाल नाट्य कार्यशाला होगी।
केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करने तथा बालकों में रचनात्मक व कलात्मक प्रवृत्तियों के प्रति रूझान पैदा करने के उद्देश्य से केन्द्र द्वारा बागोर की हवेली में 14 दिवसीय प्रस्तुतिपरक बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र भार्गव ठक्क्र तथा डॉली देसाई बालकों को अभिनय, संगीत, संवाद सम्प्रेषण, भाव सम्प्रेषण, आंगिक अभिनय इत्यादि का प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान एक नाट्य कृति पर भी कार्य किया जायेगा जिसके माध्यम से बालकों को नाट्य प्रदर्शन तैयार करने का अनुभव मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक बालक-बालिका केन्द्र में सम्पर्क कर अपना पंजीयन तथा शुल्क 200 रूपये जमा करवा सकते हैं।