वीर झाला मान के 438वें बलिदान दिवस पर पांच दिवसीय कार्यक्रम होंगे
उदयपुर। वीर झाला मान के 438 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में बडी़सादडी़ जैन मित्र मण्डल की ओर से पांच दिवसीय कार्यक्रमों के तहत 14 जून को एक शाम झाला मान के नाम विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेमलन होगा। इसमें ख्या तनाम कवि रचनाएं पेश करेंगे। कवि सम्मेकलन भारतीय लोककला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर रात्रि 8 बजे होगा।
मण्डल के सचिव अरविंद जारौली ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजन के तहत प्रथम दिन विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेजलन होगा जिसमें वीर रस के कवि विनीत चौहान (अलवर), अशोक चारण (जयपुर), राजस्थानी गीतकार बाबू बंजारा (कोटा), हास्य कवि अशोक भाटी(उज्जैन), श्रृंगार रस के कवयित्री शालिनी (दिल्ली), हास्य कवि लोकेश महाकाली (नाथद्वारा), पैरोडी शैलेन्द्र शैलू (प्रतापगढ़) तथा कवि सम्मेहलन के सूत्रधार ऋषभदेव के बलवन्त बल्लू होंगे। कवि सम्मे लन में मुख्य अतिथि प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी घनश्यामसिंह कृष्णावत एवं विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा होंगे। अध्यक्षता चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी करेंगे। सम्मेुलन में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया प्रेरणा पाथेय के रूप में उपस्थित रहेंगे। सचिव जारौली ने बताया कि कवि सम्मेकलन स्थल पर प्रवेश कार्ड दिखाने पर दिया दिया जाएगा। एक आमंत्रण कार्ड दो लोगों के लिए मान्य होगा।
मण्डल सचिव ने बताया कि बलिदान दिवस के तहत होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमों के प्रथम दिन 14 जनू को भारतीय लोककला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर रात्रि 8 बजे विराट राष्ट्रीय कवि सम्मे लन होगा। अगले दिन 15 जून को एमबी हॉस्पीटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर होगा। साथ ही 16 जून को हॉस्पीटल में भर्ती मरीजों में फल वितरण, 17 जून को निराश्रितों के लिए संचालित आश्रमों में निराश्रितों को भोजन और अंतिम दिन बलिदान दिवस पर मोतीमगरी स्थित झाला मान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा।