धर्म स्थल बचाओ संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन
उदयपुर। धर्म स्थल बचाओ संघर्ष समिति ने बुधवार को उदयपुर शहर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनवीर सिंह को ज्ञापन देकर नगर विकास प्रन्यास द्वारा उदयपुर शहर में हिन्दुओं के आस्था के केन्द्रों को बिना सहमति से तानाषाही तरीके से जोड़ने पर कड़ी निंदा करते हुए इसे रोकने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों रानी रोड स्थित राजीव गांधी के पास राडाजी के मंदिर को तोड़ा गया। इसके अलावा चित्रकूट नगर, भुवाणा मे आवरी माताजी के मंदिर को भी तोड़ा गया। सबसे बड़ी बात यह कि ये सभी हिन्दू के आस्था के केन्द्र है। यहां पर नियमित सेवा पूजा की जाती रही है। इस प्रकार से केवल हिन्दुओं के धर्म स्थलों को ही तोड़ा जा रहा है जो पूर्णतः गलत है। संगठनों ने मांग की कि इसे तुरंत प्रभाव से रोका जाए अन्यथा सभी संगठन मिलकर जनआंदोलन करेंगे।
इन संगठनों ने दिया ज्ञापन : क्षत्रिय विकास संस्थान सेक्टर 14, वीर मित्र मण्डल, बजरंग सेना मेवाड, सिख समाज, बजरंग दल, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय जनता मजदूर मोर्चा, राजस्थानी मोटियार परिषद, श्री राम बजरंग सेना, मेवाड गौरव विकास परिषद, महाराणा प्रताप सेना, महावीर युवा मंच संस्थान, विद्या प्रचारिणी सभा, मेवाड सिन्धु बिग्रेड पहल संस्थान, लायन्स क्लब महाराणा, विश्व हिन्दु परिषद, मेवाड शिव सेना, करणी सेना, सकल आदिवासी समाज, सकल राजपूत महासभा, हिन्दू महासेना टाईगर फोर्स, महाराणा प्रताप महाराव शेखा ग्रुप, महादेव सेना, उस्ताद कर्णसिंह पहलवान राष्ट्रीय व्यायामशाला, उदयपुर गाईड एसोसिएशन, अखिल भारतीय सिन्धी समाज, पालीवाल समाज, जिनगर समाज, शिव दल मेवाड, मालवीय लोहार समाज, हिन्दू विजय सेना, सैन समाज, भारत विकास परिषद, गोवर्धन सेना, वीर समाज विकास संस्थान, अखिल भारतीय राजपूत संस्थान, शूलधारिणी सेना, मेवाड संस्कृति संरक्षण परिषद, सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे।