कूह स्पोर्ट्स ने रेड नाइट्स और मिराज ऑल स्टार ने लिमिटेड एडिशन को हराया
समर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट
उदयपुर। राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में स्टेट लेवल समर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को डिसाइड वंडर क्रिकेट एकेडमी ने राजवाड़ा आमेट को 10 विकेट से मात दी। मंगलवार को कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी उदयपुर ने रेडनाइट्स कुंभलगढ़ को तथा मिराज ऑल स्टार ने लिमिटेड एडिशन नाथद्वारा को हराया।
बुधवार सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुए मैच में राजवाड़ा क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 68 रन ही बना सकी। जवाब में डिसाइड वंडर क्रिकेट एकेडमी ने बिना किसी नुकसान के 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। 3 ओवर में इतने ही विकेट लेने वाले विनायक बर्मन को मैन ऑफ दी मैच का इनाम मिला।
मंगलवार शाम हो हुए दूसरे मैच में कूह स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 148 रन बनाए। जवाब में रेडनाइट्स कुंभलगढ़ की पूरी टीम 67 रनों पर ही आउट हो गई। उसे 87 रनों की हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम के फैजल को 26 गेंदों पर 31 रन बनाने तथा 1.2 ओवर में 3 महत्वपूर्ण विकेट लेने पर मैन ऑफ दी मैच चुना गया। रात आठ बजे शुरू दिन के तीसरे मैच में मिराज ऑल स्टार के कप्तान तुषार पालीवाल ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। मिराज ने 150 रन बनाए। जवाब में लिमिटेड एडिशन 103 रन पर ही सिमट गई। मिराज के पार्थ को 44 गेंदों पर धुंआधार अर्द्धशतक (63) बनाने पर मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को दिए जा रहे मैन ऑफ दी मैच और डे पुरस्कार के प्रायोजक गौरव ओसवाल है। मैच के दैरान मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल, प्रबंध निदेशक प्रकाश पुरोहित, उपाध्यक्ष वित्तम ओ. पी. मालपानी और सीएमडी के निजी सचिव लक्ष्मण दीवान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आज इनके बीच होंगे मुकाबले : गुरुवार को पहला मैच सुबह साढ़े छह बजे यंग फ्रेंड्स दिल्ली व बेस क्रिकेट एकेडमी, दूसरा मैच शाम पांच बजे डिसाइड वंडर क्रिकेट एकेडमी व व्रींद प्रिया क्रिकेट एकेडमी तथा तीसरा मैच रात आठ बजे यंग फ्रेंड्स दिल्ली व वंडर क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा।