निवेश 50 करोड़ और आय 500 करोड़
उदयपुर। फिल्मों से जुड़े शहर के फिल्म प्रेमियों ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर शहर में फिल्मसिटी निर्माण कराने की मांग की है।
उदयपुर में फिल्मों से जुड़े मुकेश माधवानी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में उदयपुर ने हर क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहिचान बनायी है। शहर को प्रकृति ने इस प्रकार की सांस्कृतिक विरासत प्रदान की है कि उसे देखकर फिल्मों में संजोने के लिए बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक समय-समय पर यहां आकर अपनी फिल्मों के लिए आऊटडोर शूटिंग करते हैं लेकिन जब उन्हें इनडोर शूटिंग के लिए जरूरत महसूस होती है तो उन्हें यहां पर्याप्त लोकेशन उपलब्ध नहीं होने के कारण वे पुन: मुंबई प्रस्थान कर वंहा फिल्म सिटी में अपनी इच्छानुसार सेट बनाकर वहां शूटिंग पूरी करते है।
परिधान के अनिल मेहता ने बताया कि शहर में 50 बीघा जमीन पर मात्र 50 करोड़ की लागत में फिल्म सिटी का निर्माण हो जाएगा लेकिन इसके बदले प्रतिवर्ष अनुमानत: 500 करोड़ का सालाना राजस्व प्राप्त होगा। इसके अलावा शहर की विश्व स्तर पर बॉलीवुड की छवि बनेगी और राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया में शहर छाया रहेगा। शहर में बालीवुड सितारों का जमघट लगा रहेगा और शहर के पर्यटन व रोजगार में भी इजाफा होगा। इस सन्दर्भ में देश के प्रधनामंत्री तथा कला एंव संस्कृति मंत्री को भी पत्र लिखकर इसी प्रकार की मांग की जाएगी। फिल्मसिटी बनने के बाद हिन्दी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषाई फिल्मों के कम लागत में श्रेष्ठ निर्माण हो पाएगा।