माकपा ने छोटे व्यवसायियों पर अनुज्ञा शुल्क बढ़ाने का किया विरोध
उदयपुर। नगर निगम की स्वास्थ्य एवं सेनिटेशन समिति द्वारा सामान्य होटलों, धर्मशालाओं, रेस्टोरेंट एवं अन्य छोटे व्यवसायियों के व्यवसाय पर अनुज्ञा शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव की माकपा पार्षद राजेश सिंघवी ने कड़ी निंदा की है।
सिंघवी ने कहा कि भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में ’’अच्छे दिन आने वाले है‘‘ के नारे से देश की जनता के वोट लेकर केन्द्र में सत्ता प्राप्त की, वहीं भाजपा का नगर निगम उदयपुर का बोर्ड आम मध्यम एवं छोटे व्यवसायियों पर भारी अनुज्ञा शुल्क बढ़ोतरी कर इस महंगाई के जमाने में जनता के घावों पर नमक छिडक़ने का काम कर रहे हैं। सिंघवी ने कहा कि अगर इन छोटे एवं मध्यम व्यवसायियों का अनुज्ञा शुल्क बढ़ाया गया तो इसका भार अप्रत्यक्ष रूप से आम जनता पर भी पड़ेगा।
सिंघवी ने कहा कि स्वायत्तशासी संस्थाओं के गठन का उद्देश्य व्यापारिक ना होकर जन कल्याण का होता है, लेकिन नगर निगम उदयपुर की स्वास्थ्य एवं सेनिटेशन समिति के इस कदम से उनका व्यापारिक दृष्टिकोण प्रकट होता है। उन्होंने कहा कि इस समिति द्वारा अनुज्ञा शुल्क बढ़ाने के निर्णय के पूर्व होटलों धर्मशालाओं को सिवरेज से जोडऩे एवं आम व्यवसायियों को नगर निगम की ओर से कोई सुविधाएं देने जैसी कोई घोषणा नहीं की गई है, जिससे आम छोटे व मध्यम व्यवसायियों के मध्य भारी आक्रोश व्याप्त होगा।