उदयपुर। उदयपुर के गोगुंदा थानांतर्गत गत फरवरी में इंगलैण्ड निवासी महिला के साथ हुई लूट की वारदात में गोगुंदा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह साइकिल पर उदयपुर से रणकपुर जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक अजयपालसिंह लाम्बाद ने बताया कि रेम्बलर्स वाटर रे लुवीलपो इग्लैण्ड निवासी कार्लो रसेल (68) पुत्री थामस चार्ली साइकिल पर उदयपुर से रणकपुर की ओर जा रही थी तब रास्ते में जसवंतगढ़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने कार्लो रसेल का साईकिल पर रखा बैग लेकर भाग गए। इसमें कार्लो का पासपोर्ट, वीजा, एटीएम कार्ड, आईपॉड, पावरपैक, मोबाइल, पैन डायरी व 6250 रुपए नकद थे। कार्लो ने गोगुन्दा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। इस पर लाम्बाग ने अतिरिक्त2 पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी गोगुन्दा हनवन्तसिंह सोढा़ व कांस्टेबल हीरालाल, माधाराम, सुरेशसिंह, हनुमानाराम, किशनसिंह की टीम गठित की। टीम ने संदिग्ध बदमाशों पर निगरानी रखी। लूट में गए मोबाइल की तकनीकी तौर पर जानकारी की तो पता चला कि लूट की घटना के कुछ दिन बाद उक्त मोबाइल का इस्तेकमाल आरोपी राधाकिशन ने किया है। इस पर पुलिस टीम अभियुक्त राधाकिशन पालीवाल तक पहुंची तथा शुक्रवार को चांटियाखेडी निवासी राधाकिशन पिता चमनलाल पालीवाल एवं उसके साथी अशोक पिता सुरेश कुमार पालीवाल को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ में दोनों ने विदेशी महिला कार्लो के साथ लूट की वारदात करना स्वीकार किया। अशोक थाने के पूर्व हिस्ट्रीशीटर सुरेश पालीवाल नि. चांटियाखेडी का पुत्र है। दोनों पुलिस रिमांड पर हैं जिनसे वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूट के सामान की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।