उदयपुर। सुखाडि़या विश्वविद्यालय में छात्र संघर्ष समिति ने सभी संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में समिति के पदाधिकारी कुलपति से भी मिले।
समिति के प्रवक्ता निखिल रांका ने बताया कि चिराग धर्मावत के नेतृत्वि में छात्र कुलपति से मिले और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया कि प्रतिवर्ष के वनिस्पत इस बार सभी संघटक महाविद्यालयों में इस बार काफी कम आवेदन आए हैं। साथ ही परीक्षा परिणामों में देरी भी इसका कारण रहा है। उन्होंने अंतिम तिथि 14 जून को बढ़ाने का आग्रह किया जिस पर कुलपति ने आश्वस्त किया। इस दौरान साहिल वाणावत, गौरव शर्मा, गणपत शर्मा, हिमांशु चितौड़ा, दुष्यंत डांगी, मनोज मेघवाल, दीपक मीणा आदि उपस्थित थे।