फाइनल में उदयपुर रॉयल्स को 46 रन से हराकर बनीं चैंपियन
उदयपुर। राज्यस्तरीय समर ट्राफी-2014 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में एमपी स्टेट क्रिकेट एकेडमी (ग्वालियर) ने उदयपुर रॉयल्स को 46 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए फाइनल में ग्वालियर के खिलाड़ियों ने बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग में कमाल दिखाया।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता, उपविजेता तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद इनाम व ट्राफियां दी गई। मिराज के क्रिकेट स्टेडियम में दूधिया रोशनी में रात आठ बजे से फाइनल मैच शुरू हुआ। एमपी स्टेट क्रिकेट एकेडमी (ग्वालियर) के कप्तान मनमीतसिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बेटिंग के फैसले को सही साबित करते हुए ग्वालियर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाकर उदयपुर रॉयल्स को चुनौती दी। जवाब में खेलने उतरी उदयपुर रॉयल्स की ओपनिंग जोड़ी ने पहले ही ओवर में 14 रन बनाकर तेज शुरुआत दी, लेकिन अगले दो ओवर में 23 रन पर तीन विकेट खोकर उदयपुर रॉयल्स संकट में फंस गई। ग्वालियर ने अच्छी सधी हुई गेंदबाजी और फिल्डिंग से दबाव बनाए रखा। उदयपुर रॉयल्स इस दबाव से उबर नहीं पाई। मध्यमक्रम तथा इसके बाद के बल्लेबाज टिककर खेलने की बजाय बड़े शॉट मारने के फेर में आउट होते गए। उदयपुर रॉयल्स 17 ओवर में 97 रन पर ऑलआउट हो गई। ग्वालियर ने 46 रन की जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। ग्वालियर के निखिल ने 27 गेंदों पर 34 रन बनाने के अतिरिक्त 4 ओवर में 17 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिसे मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। जीत की खुशी में मैदान पर जोरदार आतिशबाजी की गई।
विजेता को मिले 51 हजार व ट्राफी
समर क्रिकेट में प्रतिभा का परचम लहराकर चैंपियन बनी एमपी स्टेट क्रिकेट एकेडमी ग्वालियर को 51 हजार रुपए का चैक व चमचमाती ट्राफी दी गई। उपविजेता उदयपुर रॉयल्स को 31 हजार तथा तीसरे स्थान पर रही बीएन क्रिकेट एकेडमी व 21 हजार रुपए का चैक व ट्राफी प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजसमंद कलेक्टर केसी वर्मा थे। मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल, रवींद्र जोशी, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित भी बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में मौजूद थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। उदयपुर रॉयल्स के चंद्रप्रकाश को टूर्नामेंट में 175 रन बनाने व 13 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने पर मैन ऑफ दी सीरीज के खिताब से नवाजा गया। बेस्ट स्कोरर का ईनाम उदयपुर रॉयल्स के संयम को मिला, वहीं बीएन क्रिकेट एकेडमी के कार्तिक को बेस्ट विकेट टेकर का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में अनुशासित खेल दिखाने पर कूह स्पोर्ट्स को फेर प्ले अवार्ड से सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के दौरान कलेक्टर केसी वर्मा ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिलता है। ये टूर्नामेंट प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन का उत्कृष्ट माध्यम बना है। कलेक्टर ने समर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक मंत्रराज पालीवाल का अभिनंदन कर सराहना की। मंत्रराज ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने उम्दा खेल दिखाया। कई टीमों ने मैच हारे, लेकिन दर्शकों के दिल जीते। मंत्रराज ने आगंतुक खिलाड़ियों का आभार जताया। मिराज ग्रुप के सीएमडी पालीवाल ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी स्थानीय एवं बाहरी टीमों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि इस आयोजन ने खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ कई जगहों के खिलाड़ियों को जोड़ा है। गौरव ओस्तवाल की ओर से प्लेयर्स को सभी मैचों में मैन ऑफ दी मैच तथा मैन ऑफ दी डे के पुरस्कार दिए गए।
12 दिन रहा 20-20 क्रिकेट का रोमांच
राबचा स्थित मिराज के इस खूबसूरत स्टेडियम पर आयोजित समर ट्राफी 2014 में 20-20 क्रिकेट का रोमांच 12 दिन तक चला। आईपीएल की तर्ज पर आयोजित टूर्नामेंट में राजस्थान की 13 टीमों अलावा एमपी, गुजरात व दिल्ली की टीमों ने भी भाग लिया। इनमें मिराज ऑल स्टार, श्रीजी इंडियन, उदयपुर रॉयल्स, लिमिटेड एडिशन, बीएन क्रिकेट एकेडमी, एसएमबी क्रिकेट एकेडमी अहमदाबाद, रेडनाइट्स एकेडमी, कूह स्पोर्ट्स, वंडर क्रिकेट एकेडमी, यंग फ्रेंड्स दिल्ली, राजीव गांधी क्रिकेट एकेडमी, बेस क्रिकेट एकेडमी, ग्वालियर क्रिकेट एकेडमी, राजवाड़ा क्रिकेट एकेडमी, व्रींदप्रिया एकेडमी व डिसाइड वंडर शामिल हैं।