उदयपुर। शहर के शिल्प कलाकार इकबाल सक्का ने ब्राजील में खेले जा रहे फीफा विश्व कप प्रतियोगिता के मद्देनजर विद्युत बल्ब में विश्व का सबसे छोटा चांदी का फुटबॉल मैदान निर्मित कर एक नया कीर्तिमान बनाया है।
भारत को फुटबॉल जगत में अग्रणी देशों में शामिल किये जाने की ख्वाहिश रखे इस कलाकार ने अपनी कलाकृति में हर छोटे विवरण को बखूबी उकेरा है। 45 मिमी लम्बे, 30 मिमी चौडे़ हरी घास से सजे इस फुटबाल मैदान पर 4-5 मिलीमीटर ऊंचाई वाले 22 खिलाडी़, 2 रेफरी व हवा में उड़ती सूक्ष्म बॉल तथा चांदी की नेट को स्पष्ट देखा जा सकता है। सवा सौ करोड़ की आबादी वाले भारत देश में आज भी फुटबॉल कम लोकप्रिय है।