जिला परिषद् की साधारण सभा की बैठक
उदयपुर। जिला परिषद की साधारण सभा की हुई बैठक में जिला परिषद सदस्यों एवं विधायकगणों ने जिले की सड़कों की मरम्मत करवाने, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल एवं विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट किया। सराडा़ पंचायत समिति के 27 ग्रामों में पाइप पॉलिसी के तहत निर्मित टंकियों से पाइप लाइन से जुड़ने से शेष रहे गांवों को शीघ्र ही जोड़ने की स्वीकृति मिलने की संभावना है।
अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख ने सभी अधिकारियों से कहा कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल समस्या से ग्रस्त क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए जनसमस्याओं के मुद्दो का निराकरण शीघ्र करें। बैठक में बताया गया कि हैण्डपम्प मरम्मत अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन हजार एवं शहरी क्षेत्रों में 500 हैण्डपम्प्प की मरम्मत की गई है। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जिले में स$डकों के रखरखाव एवं उनके विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि उदयपुर से सलूम्बर, सलूम्बर से आसपुर एवं आसपुर से बांसवाडा़ सड़क के कार्य हाथ में लिए गए है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच हजार से कम आबादी वाले क्षेत्र में सिंघल फेज 24 घण्टे एवं 3 फेज सप्लाई दिन में 2 ब्लॉकवार दी जा रही है।
सदन ने दिया जिला कलक्टर का आभार
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर द्वारा जिले में किये गये नवाचारों, मनरेगा के माध्यम से जिले के जलाशयों एवं नहरों के सुदृढी़करण एवं सड़क पुनरूद्घार के लिए किये गये प्रयासों एवं उत्साहजनक परिणामों हेतु सदन के सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका आभार व्यक्त किया।
275 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाकक्ष का अनुमोदन
बैठक में सर्वशिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना के तहत जिले के 275 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण के लिए अनुमोदन किया गया। जारी प्रशासनिक स्वीकृति के अनुसार प्रत्येक विद्यालय के लिए 3 लाख तीस हजार रूपये की लागत आएगी। प्रारंभ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों एवं अनुपालना प्रस्तुत की। बैठक में इसके अलावा मौसमी बीमारियों की रोकथाम, सार्वजनिक निर्माण विभाग की मुख्य सड़कों पर आ रही झाडि़यों को हटाने आदि बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में सांसद अर्जुनलाल मीणा, उप जिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप भील, खेरवाडा़ विधायक नानालाल अहारी सहित सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।