रोटरी क्लब उदयपुर ने बढ़ाएं सेवा के कदम
उदयपुर। शहर की विस्तारित होती सीमाओं के साथ-साथ उनके बीच बढ़ती दूरियों के कारण किसी परिवार में मृत्यु हो जाने पर अर्थी को कंधे पर उठाकर ले जाना अनेक बार काफी मुश्किल होता है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिये आम जनता के लिये रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर द्वारा बहुप्रतीक्षित द्वितीय रोटरी-वेदान्ता मोक्षरथ का बुधवार को रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में लोकार्पण किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा एवं लोकार्पणकर्ता वेदान्ता ग्रुप के सीईओ अखिलेश जोशी एंव उद्योगपति मांगीलाल लुणावत होंगे। रोटरी क्लाब उदयपुर के अध्युक्ष बी. एल. मेहता ने रोटरी बजाज भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि क्लब ने जनता को इस प्रकार की समस्या से निजात दिलाने हेतु वर्ष 2006-07 में क्लब सदस्यों व समाज के दानदाताओं के सहयोग से रोटरी मोक्ष रथ ट्रस्ट की स्थापना कर प्रथम रोटरी मोक्ष वाहन जनता के लिये लोकार्पित किया, जो पिछले 7 वर्षो से शहरवासियों को निशुल्क सेवा दे रहा है। अब तक करीब 4000 परिवार को यह सेवा उपलब्ध करायी जा चुकी है।
उन्होंबने बताया कि इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद वर्ष 2013 में ट्रस्ट ने सेवाओं में विस्तार का निर्णय कर दो मोर्चरी बॉक्स (रेफ्रिजरेटर बॉक्स) शहरवासियों की सेवा में लगायें। जब भी शहरवासियों को किसी मृतक को रात भर या उससे अधिक किसी कारण से रखना पड़े तो परिवार वालों को बर्फ की सिलियों का इंतजाम करना पड़ता है। घर पर पानी से गंदगी भी होती है और कभी-कभी शव पर चिट्टियां भी चढ़ जाती है। इन सभी परेशानियों से निजात पाने के लिये रोटरी मोक्षरथ ट्रस्ट द्वारा टेम्पों से मोरचरी बॉक्स जरूरतमंद व्यक्ति के घर पर पहुँचा दिया जाता है व वापस उसे काम होने के पश्चात लाया जाता है। मोक्षरथ की तर्ज पर यह सेवा भी नि:शुल्क है।
उन्होनें बताया कि इन सेवाओं के सफल संचालन के बाद अब यह महसूस किया जा रहा है कि कई बार एक ही मोक्ष रथ होने के कारण सभी जरूरतमंदों को एक साथ सेवा देना सम्भव नही हो पा रहा है, इसलिए ट्रस्ट ने वेदान्ता ग्रुप के साथ मिलकर एक और मोक्ष रथ बनाने का निश्चय किया जिसे 18 जून को शहर की जनता के लिये लोकार्पित किया जायेगा।