एडीएम सिटी करेंगे मार्ग का दौरा
उदयपुर। शहर में उड़ीसा की तर्ज पर निकाली जाने वाली जगन्नााथ रथयात्रा की तैयारियों के क्रम में आज जिला कलक्टीर आशुतोष एटी पेंडणेकर ने विभिन्ना विभागों के अधिकारियों सहित संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उधर जगदीश मंदिर में 501 रथयात्रा के लिए कलश तैयार कर लिए गए हैं।
बैठक में यातायात के साथ कानून व्यीवस्थाए पर भी विचार विमर्श कर जिला कलक्टिर ने अधिकारियों को आवश्य क दिशा निर्देश दिए। रथयात्रा का मार्ग बदलने पर भी विचार किया गया। इस बारे में तर्क आया कि फिलहाल जगदीश मंदिर से आरंभ होकर संतोषी माता मंदिर से धानमंडी, मार्शल चौराहा, झीनीरेत चौक होते हुए यात्रा अस्थिल मंदिर चौराहा पहुंचती है। करीब इस पौन किलोमीटर मार्ग को पार करने में तीन से अधिक घंटे लग जाते हैं। रास्तान संकरा भी है वहीं दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसलिए यात्रा को संतोषी माता मंदिर से बापू बाजार होकर निकाला जाए। इस पर भी चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर के निर्देशन में आयोजित बैठक में रथ यात्रा को लेकर कई ठोस निर्णय लिये गये एवं सभी सम्बंधित विभागों को सख्त निर्देश दिये की रथ यात्रा के आयोजन सम्बंधित समस्त तैयारिया सभी विभाग 3 दिन पूर्व सम्पन्न कर जिला कलक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे। रथ यात्रा के मार्ग को लेकर आवश्यक जॉंच एवं तैयारी हेतु एडीएम सिटी के नेतृत्व में मार्ग का अवलोकन एवं संभावित कार्यो के सम्पादन हेतु निर्देश जारी कर आगामी 2 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।
सेक्टर 7 जगन्नाथ धाम से आने वाली रथ यात्रा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश नगर विकास प्रन्यास व सम्बंधित विभागों को जारी किए गए। बैठक में नगर निगम आयुक्त, नगर विकास प्रन्यास सचिव, विद्युत वितरण निगम के पुरूषोत्तम पालीवाल, सहायक कमिश्नर देवस्थान विभाग, पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ घण्टाघर, मण्डी, सुरजपोल के थाना प्रभारियों ने भाग लिया वही रथ यात्रा समिति से धर्मोत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश मकवाना, भूपेन्द्रसिंह भाटी, पंकज पालीवाल, मोहनसिंह, लाला वैष्णव, इकबाल अली, कैलाश सोनी, रथ समिति के गोपालसिंह पंवार, घनश्याम चावला, गणपत स्वर्णकार, कैलाश सेन, राजेन्द्र श्रीमाली, लाला सालवी भी उपस्थित थे।