पॉलीटेक्निक की सत्ता वन हजार सीटों पर होंगे केन्द्रीयकृत प्रवेश
उदयपुर। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के दो सौ सैंतीस सरकारी व निजी पॉलीटेक्निकों में उपलब्ध तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा की 57220 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन भरे जायेंगे।
विद्या भवन पॉलीटेक्निक, उदयपुर के प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 3 जुलाई तक जारी रहेगी। आवेदन भरने की न्यूनतम योग्यता दसवीं परीक्षा न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों से उत्तीरर्ण हो।
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया : अभ्यर्थी को ई-मित्र से तीन सौ रुपए का टोकन कटवाना होगा, टोकन नम्बर के अभाव में अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं ऑप्शीन फॉर्म नहीं भर पाएंगे। तत्पष्चात वेबसाईट http://dte.rajasthan.gov.in ;k http://dte.polyadm.com से ऑनलाईन फॉर्म भरना होगा तथा समस्त दस्तावेजों को दिनांक 10 जुलाई तक संयोजक, केन्द्रीय प्रवेश एवं प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर को भेजना होगा।