एक्शन उदयपुर मीटिंग में कलक्टतर ने बताया ऐसे शहरों के बारे में
उदयपुर। उदयपुर शहर के सौन्दर्यकरण एवं विकास को जनसहयोग के माध्यम से करवाने के उद्देश्य से चलाई जा रही एक्शन उदयपुर योजना के तहत शुक्रवार को सभी सरकारी विभागों, बैंकर्स एवं स्वयंसेवी संस्थानों की अलग-अलग बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई।
जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेंडणेकर ने बताया कि किस तरह देश के कुछ शहरों में जनसहयोग द्वारा अपने शहर को खुबसूरत बनाने हेतु लोगों द्वारा दिवारों, पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, रंगरोगन व अन्य बदलाव कर अपने शहर को जनसहभागिता द्वारा खुबसूरत बना रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए उदयपुर शहर में एक्शन उदयपुर नामक प्रोजेक्ट चालू किया गया जिसमें जनसहभागिता द्वारा उदयपुर को कैसे खुबसूरत बनाया जाए व प्रशासन किस प्रकार लोगों की मदद कर सकें इसकी जानकारी दी।
एक्शन उदयपुर के सम्वयक मुख्य आयोजना अधिकारी ने एक्शन उदयपुर के बारे में पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी । बैठक में योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को इससे जु$डने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। आम नागरिक द्वारा भी शहर के सौन्दर्यकरण एवं विकास में इस योजना से जो$डा जा सकता है। इसके लिए योजना की वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। योजना के सम्बन्ध में जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से भी की जा सकती है।