समिति के कार्यकर्ता भी रहे मौजूद
उदयपुर। 29 जून को जगदीश मंदिर से निकलने वाली जगन्ना थ रथयात्रा के लिए यात्रा मार्ग में आ रही दिक्कतों को यात्रा से पूर्व समाधान कर लेने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर मो. यासीन खान एवं एडिशनल एसपी राजेश भारद्वाज के नेतृत्व् में निरीक्षण किया।
यात्रा मार्ग में जगह-जगह हो रहे गड्ढों व निर्माण सामग्री के साथ यात्रा मार्ग में 20 फीट की ऊंचाई तक सभी प्रकार के तारों व पेड़ों की टहनियां हटाने के लिए जिला प्रशासन ने 23 जून से पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर लेने के आदेश सम्बंधित विभागों को दिए। जगन्नाथ यात्रा समिति द्वारा यात्रा का प्रचार उपनगरीय क्षेत्रों में जोर शोर से किया जा रहा है। इसके लिए समिति के कार्यकर्ता, पंच, सरपंचों के साथ बैठके कर अधिक से अधिक लोगों को यात्रा में आने का न्योता दे रहे हैं।
इस दौरान सीआई धानमण्डी राजेन्द्र जैन, सीआई सूरजपोल रमेश कुमार, घण्टाघर थानाधिकारी नाथूसिंह के साथ अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता पुरुषोत्तम पालीवाल, गिर्वा तहसीलदार भगवानदास, नगर निगम के एईएन मुकेश पुजारी एवं गिरीश जोशी, बीएसएनल के एक्सईएन, नगर विकास प्रन्यास के एक्सईएन अनित माथुर, देवस्थान विभाग सहित अनेक विभागों के अधिकारी एवं जगन्नाथ रययात्रा समिति के मोहनसिंह चौहान, दिनेश मकवाना, भुपेन्द्र भाटी, कैलाश, इकबाल, राजेन्द्र श्रीमाली, चन्द्रेश दीक्षित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।