उदयपुर। गत दिनों शहर के सूरजपोल में ऑटो का इंतजार कर रहे कम्पाउंडर से मारपीट कर 30 हजार रुपए व मोबाइल लूट के मामले में सूरजपोल थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को आज गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार बड़ापाल डूंगरपुर हाल गोवर्धन विलास निवासी अशोक मीणा ने दर्ज मामले में बताया कि वह एमबीप चिकित्सावलय में कम्पाअउंडर है। 16 जून को वह जयपुर जा रहे अपने मौसेरे भाई अविनाश को बस में बिठाने उदियापोल आया। रात 11.30 बजे अशोका सिनेमा के सामने ऑटो का इंतजार करने के दौरान पीछे बने सुविधाघर से 5-6 युवक आए और उससे मारपीट की। फिर 30 हजार रुपए नकद व मोबाइल लूट ले गए।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल सिंह लाम्बा ने एएसपी डॉ. राजेश भारद्वाज और डिप्टीट गोवर्धनलाल के निर्देशन में सूरजपोल थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में अलग अलग जगह दबिशें दी गई। पूछताछ में वारदात में शामिल ठक्क र बापा कॉलोनी निवासी चार युवक करण, आकाश, शिवा एवं गणेश को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी को डिटेन किया। मामले में कांस्टेबल समयसिंह ने अपने मुखबिरों की सहायता से आरोपियों की जानकारी जुटाई।