ईसीजी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, लिपिप्रोफाई की जांच
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं सेलस डाईग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निशुल्क रक्त जांच शिविर में 208 व्यक्तियों ने उपचार व परीक्षण करवाया। इसमें महिला, पुरूष तथा बच्चों शामिल थे।
महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि इस षिविर में डॉ. हर्षिकेश राजगुरू, डॉ. नवीन विश्नोसई, डॉ. प्रियंका कोठारी, गोपाल शर्मा, जगदीष प्रसाद शर्मा , कल्पना ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन तथा ईसीजी की निशुल्क जांच, परामर्श एवं निशुल्क दवा, रक्त से सम्बंधित विटामिन जांच, थाईराइड सम्बंधित जांच, लीवर सम्बंधित जांच, हृदय सम्बंधित जांच, किडनी सम्बंधी जांच व लिपिक प्रोफाइल आदि रियायती दरों पर की गई । इस अवसर पर कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, कृष्णकांत नाहर, जनसम्पर्क अधिकारी घनश्यावम भीण्डर, आशीष एस. नन्दवाना सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।